Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजन से जुड़े विस्तृत दिशा-निर्देश जारी

  00 सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होंगे,सभी शासकीय भवनों में होगी रोशनी 00 स्कूलों में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम-प्रतियोगिता की मनाही रायपुर। कोरो...

यह भी पढ़ें :-

 


00 सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होंगे,सभी शासकीय भवनों में होगी रोशनी

00 स्कूलों में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम-प्रतियोगिता की मनाही

रायपुर। कोरोना से राहत जरूर मिल गई है,लेकिन अभी संक्रमण का खतरा पूरी तरह टला नहीं है। इसलिए प्रशासन भी किसी प्रकार का  खतरा मोल नहीं लेना चाह रही है। नियम के दायरे में स्वतंत्रता दिवस मनाये जाने के लिए गाइड लाइन जारी कर दिया गया है। राजधानी रायपुर के पुलिस परेड मैदान में मुख्य समारोह आयोजित होगा। इसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। पुलिस और अर्धसैनिक बलों की टुकडिय़ां केवल गार्ड ऑफ ऑनर देंगी। किसी तरह का सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होगा।

सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डीडी सिंह ने आज स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजन से जुड़े विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके मुताबिक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजधानी में राज्य स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण करेंगे। गार्ड ऑफ ऑनर होगा और मुख्यमंत्री जनता के नाम संदेश पढ़ेंगे। इस कार्यक्रम में डॉक्टरों, पुलिस कर्मियों, स्वास्थ्य कर्मचारियों और सफाईकर्मियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाएगा। समारोह के दौरान मास्क लगाना, शारीरिक दूरी का पालन अनिवार्य होगा। जिलों में सरकार की ओर से मुख्य अतिथि बनाए गए मंत्री और संसदीय सचिव ध्वजारोहण करेंगे। इस दौरान भी मार्चपास्ट और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे।

नए निर्देशों के मुताबिक तहसील और जनपद पंचायत स्तर पर सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होंगे। जनपद पंचायत कार्यालय में अध्यक्ष ध्वजारोहण करेंगे। नगरीय निकायों में निकाय के अध्यक्ष ध्वजारोहण करने वाले हैं। पंचायतों में सरपंच ध्वजारोहण करेंगे और राष्ट्रगान का सामूहिक गायन भर होगा।

जिन स्कूलों में कक्षाओं का संचालन हो रहा है, वहां विद्यार्थियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण होगा। स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर पर प्रकाश डाला जाएगा। स्कूलों में प्रभातफेरी, रैली, सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतियोगिता आदि का आयोजन नहीं किया जाएगा। स्कूलों में कोरोना से बचाव के लिए जारी दिशानिर्देशों का पालन अनिवार्य होगा।

सरकार ने सभी सरकारी और सार्वजनिक भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का आदेश जारी किया है। रायपुर के सरकारी कार्यालयों में यह काम सुबह 9 बजे से पहले कर लेना है ताकि अधिकारी-कर्मचारी मुख्य समारोह में भाग ले सकें। सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण के बाद सामूहिक राष्ट्र गान होगा। रात को सभी सरकारी और सार्वजनिक भवनों पर रोशनी की जाएगी।


No comments