रायपुर। किसी को एजेंसी तो किसी को डिस्ट्रीब्यूटर्सशिप दिलाने के नाम पर रोजाना किसी न किसी कारोबारी सेक्टर में ठगी के मामले सामने आ रहें है...
रायपुर। किसी को एजेंसी तो किसी को डिस्ट्रीब्यूटर्सशिप दिलाने के नाम पर रोजाना किसी न किसी कारोबारी सेक्टर में ठगी के मामले सामने आ रहें हैं,लोगों तक यह बात पहुंच भी रही है फिर भी लोग ठगी के शिकार हो जा रहे हैं। अब नया मामला गैस एजेंसी का वह भी इंडेन कंपनी के नाम पर सामने आया है ठगे जाने का अंदेशा होने के बाद जब कारोबारी कंपनी के दफ्तर पहुंचा तब हकीकत सामने आयी।
एक कारोबारी को ठग ने अपने जाल में फंसाकर 3 लाख रुपए वसूल लिए। इंडेन गैस की एजेंसी दिलाने के नाम पर ये ठगी हुई। घटना मोवा की दुबे कॉलोनी के रहने वाले अलवर्ट कुजूर के साथ हुई है। अलवर्ट ने 2 जुलाई को अपने फोन से गैस एजेंसी की डीलरशिप के लिए नेट पर कुछ सर्चिंग की। इसी दौरान वह ठगों की झांसे में फंस गए। गैस एजेंसी दिलाने के नाम ठगने के लिए शातिरों ने विज्ञापन अपलोड कर रखे थे।
इन्हीं में से एक विज्ञापन पर क्लिक करके अलवर्ट ने फोन नंबर 8016-637100 हासिल किया। इस पर बात की तो कॉल उठाने वाले ने खुद को इंडेन का कर्मचारी बता दिया। उसने एक डिजिटल फॉर्म का लिंक अलवर्ट को भेजा। इसमें बैंक डिटेल्स भी मांगी गई थी। अलवर्ट ने जानकारी दे दी और यहीं गलती कर बैठे। ठग ने इसके बाद प्रोसेसिंग और रजिस्ट्रेशन के नाम पर 14 तारीख तक अलग-अलग किश्तों में 3 लाख 5800 रुपए ले लिए। इसके बाद न एजेंसी का पता चला न ही कॉल पर बात करने वाले का। इंडेन के दफ्तर जाकर पता करने पर अलवर्ट को अपने साथ हुई ठगी का पता चला। अब मोवा की पुलिस इस केस में छानबीन कर रही है। गौरतलब कि सप्ताह भर पहले हल्दीराम कंपनी के नाम पर भी एक कारोबारी इसी प्रकार ठगा गया।
No comments