Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

मैट्स विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय पुस्तकालयाध्यक्ष दिवस का आयोजन

  भाषण व निबंध प्रतियोगिता का हुआ कार्यक्रम रायपुर । मैट्स विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री गजराज पगारिया एवं महानिदेशक श्री प्रियेश पगारिया ...

यह भी पढ़ें :-

 


भाषण व निबंध प्रतियोगिता का हुआ कार्यक्रम

रायपुर । मैट्स विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री गजराज पगारिया एवं महानिदेशक श्री प्रियेश पगारिया ने विगत एक वर्ष से चल रहे ऑनलाइन क्लास में विद्यार्थियों की सहभागिता एवं उत्साह को बनाये रखने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के लिए शिक्षकों एवं छात्रों को प्रोत्साहित किया है। कुलपति प्रोफेसर के पी यादव ने इस राष्ट्रीय पुस्तकालयाध्यक्ष दिवस पर सबको बधाई दी एवं विद्यार्थियों के बीच में ई-लाइब्रेरी की सुविधाओं के बारे में चर्चा की।

हर साल की तरह इस  साल भी मैट्स स्कूल ऑफ लाइब्रेरी साइंस, मैट्स विश्वविद्यालय रायपुर में राष्ट्रीय पुस्तकालयाध्यक्ष दिवस मनाया गया। है। बच्चों को ऑनलाइन के माध्यम से भारत की पुस्तकालय प्रणाली के बारे में बताया। विभाग द्वारा आयोजित भाषण व निबंध प्रतियोगिता में विभाग के 70 प्रतिशत से अधिक लोगों ने भाग लिया। विभागाध्यक्ष डॉ कल्पना चन्द्राकर ने छात्रों को प्रोत्साहित किया। इस मौके पर मैट्स विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव  श्री मैथ्यू कोशी एवं मैट्स विश्वविद्यालय के लाइब्रेरी कमेटी  के अध्यक्ष डॉ प्रशांत मुंडेजा भी उपस्थित थे। उन्होंने छात्रों को बधाई एवं प्रोत्साहित किया। साहयक प्राध्यपक राम प्रसाद कुर्रे ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया। विभाग के सहायक पुस्तालयध्यक्ष श्रीमति संध्या शर्मा, साहयक प्राध्यापक श्री लाकेश कुमार साहू, साहयक प्राध्यपक संजय शाहजीत भी उपस्थित थे।


No comments