Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

काबुल में हवाई मार्ग से नागरिकों को स्वदेश लाने में जुटा US, 10,900 लोगों को निकाला गया बाहर

  नई दिल्ली । तालिबान के युद्धग्रस्त मुल्क पर कब्जे के बाद से ही हालात काफी बिगड़ चुके हैं. ऐसे में कई देश अफगानिस्तान से अपने नागरिकों को ब...

यह भी पढ़ें :-

 


नई दिल्ली । तालिबान के युद्धग्रस्त मुल्क पर कब्जे के बाद से ही हालात काफी बिगड़ चुके हैं. ऐसे में कई देश अफगानिस्तान से अपने नागरिकों को बाहर निकालने में लगा है, इसी क्रम में आज व्हाइट हाउस ने बताया कि काबुल से कुल 10,900 लोगों को निकाला गया है. मिली जानकारी के अनुसार 15 अमेरिकी सैन्य उड़ानों ने लगभग 6,660 लोगों को बाहर निकाला, और 34 गठबंधन फ्लाइटों ने 4,300 लोगों को अफगानिस्तान से बाहर निकाला गया.

इससे पहले सोमवार को 28 सैन्य विमानों के जरिए अफगानिस्तान से करीब 10,400 लोगों को बचाकर निकाला गया था. अपने एक बयान में अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा था कि अफगानिस्तान की राजधानी से अमेरिकियों और हजारों अन्य लोगों को हवाई मार्ग से लाने का ‘‘कठिन एवं पीड़ादायी’’ काम तेजी से चल रहा है. साथ ही उन्होंने उन्होंने कहा था कि हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि 31 अगस्त तक हम इस देश से सभी अमेरिकी नागरिकों और जरूरतमंद अफगानिस्तानियों को बाहर निकाल लें.

20 साल बाद हो रही है अमेरिकी सैनिकों की वापसी

तालिबान ने पिछले हफ्ते रविवार को अफगानिस्तान पर कब्जा जमा लिया था. 20 साल तक चले युद्ध के बाद देश से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बीच तालिबान को अचानक मिली जीत से काबुल एयरपोर्ट पर अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो गई जहां से अमेरिका और संबद्ध देश अपने हजारों नागरिकों और सहयोगियों को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश में जुटे हुए हैं. सैन्य अभियान जांच कमान के कमांडिंग जनरल, मेजर जनरल हैंक टेलर ने कहा, अमेरिका की बची हुई सैन्य टुकड़ियां और काबुल में मैदान पर अब 5,200 से अधिक सैनिक हैं. काबुल एयरपोर्ट उड़ान अभियानों के लिए सुरक्षित एवं खुला हुआ है.


No comments