रायपुर। सुयश अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. मनोज लाहोटी से महिला आयोग कार्यालय में मारपीट करने के आरोपी आयोग के अध्यक्ष की निज सचिव अभिषेक सिंह ...
रायपुर। सुयश अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. मनोज लाहोटी से महिला आयोग कार्यालय में मारपीट करने के आरोपी आयोग के अध्यक्ष की निज सचिव अभिषेक सिंह की जमानत याचिका खारिज कर दी गई है.उन्हे दो सप्ताह के लिए जेल भेज दिया गया है।
अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश विक्रम प्रताप चंद्रा की कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज की. दरअसल भाटापारा निवासी एक महिला ने महिला आयोग में डॉक्टर मनोज लाहोटी की शिकायत दर्ज की थी. इसी मामले की सुनवाई के लिए 4 सितंबर को मनोज लाहोटी महिला आयोग कार्यालय पहुंचे थे. इसी दौरान उनका महिला आयोग के अध्यक्ष के निज सचिव अभिषेक सिंह से कहासुनी हो गई जिसके बाद अभिषेक सिंह ने मनोज लाहोटी की पिटाई कर दी थी.बंद कमरे मे मारपीट के बाद मोबाइल भी छीन लिया था। घटना के बाद मामले में सिविल लाइन पुलिस ने 6 धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी अभिषेक सिंह को गिरफतार कर लिया था. डॉक्टरों ने मामले को लेकर राज्यपाल मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मंत्री तक जाकर गुहार लगाई थी। वे अपने साथ हो रही लगातार घटनाओं को लेकर सुरक्षा की मांग भी कर रहे हैं।
No comments