Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

प्रोफेसर के 595 पदों पर निकली भर्तियां, जल्द शुरू होगी एप्लीकेशन प्रोसेस

रायपुर । छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन ने प्रोफेसर के 575 पदों पर भर्तियां निकालकर आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन की प्रक्रिया 13 सितंबर 2021...

यह भी पढ़ें :-


रायपुर । छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन ने प्रोफेसर के 575 पदों पर भर्तियां निकालकर आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन की प्रक्रिया 13 सितंबर 2021 से शुरू हो जाएगी. संबंधित विषय में पीएचडी की डिग्री और 10 वर्षों का अनुभव रखने वाले उम्मीदवार प्रोफ़ेसर के पदों पर आवेदन करने के योग्य होंगे. इन पदों पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. 


भर्ती की महत्वपूर्ण तारीखें 

नोटिफिकेशन के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 13 सितंबर 2021 से शुरू हो जाएगी. आवेदन की अंतिम तारीख 12 अक्टूबर 2021 है.  आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 12 अक्टूबर 2021 है. इसके अलावा आवेदन फॉर्म में करेक्शन 13 से 17 अक्टूबर 2021 तक किए जा सकते हैं. 


शैक्षिक योग्यता 

छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन ने विभिन्न विषयों के प्रोफेसर के लिए यह भर्तियां निकाली हैं. ऐसे में संबंधित विषय में पीएचडी की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं. खास बात यह है कि आवेदन केवल वही लोग कर पाएंगे जिनके पास महाविद्यालय या विश्वविद्यालय में पढ़ाने का 10 वर्ष का अनुभव होगा.  रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को नियमों के मुताबिक उम्र सीमा में छूट मिलेगी. 

आवेदन शुल्क

जनरल कैटेगरी और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को 400 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा. ओबीसी, एससी और एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये निर्धारित किया गया है. यह शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए जमा किया जा सकता है. 

ऐसे करें आवेदन

प्रोफेसर के इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर जाना होगा. यहां उन्हें इस भर्ती का नोटिफिकेशन मिल जाएगा, जिसमें आवेदन की पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है. इसके अलावा यहां दिया गया आवेदन का लिंक 13 सितंबर 2021 से एक्टिव हो जाएगा. उसके बाद योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे.

No comments