रायपुर। राजनीति का दंगल इसे कहते हैं,धरसींवा क्षेत्र में सतनामी समाज में अच्छा दखल रखने वाले और जनपद पंचायत में दो बार अध्यक्ष रह चुके कां...
रायपुर। राजनीति का दंगल इसे कहते हैं,धरसींवा क्षेत्र में सतनामी समाज में अच्छा दखल रखने वाले और जनपद पंचायत में दो बार अध्यक्ष रह चुके कांग्रेस नेता वेदराम मनहरे ने आज दिल्ली में संगठन प्रदेश प्रभारी डी.पुरंदेश्वरी के सामने भाजपा प्रवेश कर लिया हालांकि राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति यह प्रवेश होना था लेकिन वे दिल्ली से बाहर थे इसलिए संभव नहीं हो पाया। मध्यस्थ की भूमिका में रहे छत्तीसगढ़ भाजपा के आदिवासी नेता नंदकुमार साय। इधर छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश व जिला संगठन नहीं चाहते थे कि मनहरे का भाजपा प्रवेश हो। विरोध में जिला अध्यक्ष खुलकर सामने आ गए हैं। इसका मतलब साफ हो गया कि केन्द्रीय नेतृत्व के समक्ष प्रदेश भाजपा की कोई सुनवाई नहीं हैं। आगे जाकर यह रार और बढ़ेगा। मनहरे के साथ दस और वजनदार कांग्रेस नेता भाजपा में शामिल हुए हैं।
जानकारी आ रही है कि दिल्ली नेतृत्व को यह बताया गया है कि कसडोल,बलोदा बाजार,धरसीवा,आरंग,विधानसभा क्षेत्रों में वेदराम मनहरे काफी प्रभाव रखते हैं .12 सितंबर को वे विमान से लौट रहे हैं और भव्य स्वागत की तैयारी समर्थकों ने शुरू कर दी है।
No comments