रायपुर। गोलबाजार के दुकानदारों को दुकानो का मालिकाना हक देने के लिए नगर निगम ने अपनी प्रक्रिया तेज कर दी है।जुलाई महीने में हुई निगम की सा...
रायपुर। गोलबाजार के दुकानदारों को दुकानो का मालिकाना हक देने के लिए नगर निगम ने अपनी प्रक्रिया तेज कर दी है।जुलाई महीने में हुई निगम की सामान्य सभा में उठी मांग के अनुरूप महापौर एजाज ढेबर की अनुमति के बाद राजस्व विभाग के अध्यक्ष अंजनी राधेश्याम विभार ने पांच पार्षदों की समिति गठित कर दी है। गठित समिति में निगम की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए कांग्रेस के साथ ही विपक्ष के भाजपा पार्षदों को भी शामिल किया गया है ताकि निर्णय लेने में किसी तरह की कोई दिक्कत न हो।
इधर, राजस्व विभाग के प्रस्ताव पर कलेक्टर को प्रस्ताव भेजने की प्रक्रिया भी पूरी हो गई है। नगर निगम मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक जिला प्रशासन का राजस्व अमला अब दस्तावेज परीक्षण की प्रक्रिया में तेजी लाएगा। अभी त्योहारी सीजन के कारण काम की रफ्तार धीमी जरूर होगी, लेकिन सितंबर महीने के अंत तक गोलबाजार के नौ सौ से अधिक कारोबारियों का दस्तावेज परीक्षण पूरा कर लिया जाएगा। पार्षदों की गठित समिति में राजस्व विभागाध्यक्ष विभाग के अलावा एमआईसी सदस्य ज्ञानेश शर्मा, श्रीकुमार मेनन, भाजपा के वरिष्ठ पार्षद सूर्यकांत राठौड़ और डॉ. प्रमोद कुमार साहू को शामिल किया गया है।
रायपुर नगर निगम के सचिवालय के सचिव आरके डोंगरे ने निगम सभापति प्रमोद दुबे के आदेश पर पांच सदस्यीय पार्षदों की गठित समिति को लेकर जारी आदेश में कहा है कि नगर निगम के नियमों एवं हितों को ध्यान में रखते हुए गोलबाजार के व्यापारियों के साथ मिलकर नियमानुसार बिना भेदभाव के समान रूप से व्यवस्था बनाए रखने के लिए पांच पार्षदों की कमेटी प्रभारी राजस्व विभाग अंजनी राधेश्याम विभार की अध्यक्षता में गठित की गई है। यह कमेटी गोलबाजार के मालिकाना हक के संबंध में की गई कार्रवाई में आवश्यकतानुसार सुझाव, अन्य नियमों को ध्यान में रखते हुए निर्णय लेने में सहयोग करेंगे।
No comments