Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने नानगूर क्षेत्र को तहसील एवं विकासखंड का दर्जा देने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

जगदलपुर ।  विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) रेखचंद जैन ने नानगूर क्षेत्र को तहसील एवं विकासखंड का दर्जा देने ...

यह भी पढ़ें :-


जगदलपुर । 

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) रेखचंद जैन ने नानगूर क्षेत्र को तहसील एवं विकासखंड का दर्जा देने के लिए प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को पत्र लिखकर मांग की है ।

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने अपने पत्र में लिखा है की जगदलपुर विकासखंड भौगोलिक रूप से वृहद रूप से फैला हुआ जिसमें 71 ग्राम पंचायत आते हैं ऐसे में विकास कार्य में परेशानी का सामना करना पड़ता है इसके अलावा नानगूर क्षेत्र एतिहासिक महत्व का भी महत्वपूर्ण क्षेत्र है इस क्षेत्र में ग्राम नेतानार शहीद गुंडाधूर की जन्मस्थली है और आदिवासी संस्कृति का महत्वपूर्ण केंद्र है यह क्षेत्र संवेदनशील क्षेत्र होने के कारण विकास में पिछड़ गया है इसके अलावा यह क्षेत्र भौगोलिक रूप से भी काफी वृहद है जिससे की तहसील मुख्यालय एवं ब्लाक मुख्यालय जगदलपुर आने जाने में भी काफी परेशानी होती है यहां के निवासियों को ब्लाक एवं तहसील मुख्यालय जगदलपुर आने के लिए 50 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है आदिवासी बहुल क्षेत्र होने के कारण यह क्षेत्र संवेदनशील संस्कृति को संरक्षित करने के लिए भी आवश्यक है अतः इस क्षेत्र के विकास के लिए नानगूर क्षेत्र को तहसील एवं विकासखंड का दर्जा दिया जाना आवश्यक है ।


No comments