Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

क्वींस क्लब को हाउसिंग बोर्ड ने थमाया नोटिस

  रायपुर। पिछले साल भर से चर्चित रहे राजधानी के वीआईपी रोड स्थित क्वीन्स क्लब अपने किसी न किसी विवादित कारणों से चर्चा में बने हुए हैं। अब त...

यह भी पढ़ें :-

 


रायपुर। पिछले साल भर से चर्चित रहे राजधानी के वीआईपी रोड स्थित क्वीन्स क्लब अपने किसी न किसी विवादित कारणों से चर्चा में बने हुए हैं। अब ताजा जानकारी यह है कि क्लब संचालन के लिए जो सालाना शुल्क उन्हे हाउसिंग बोर्ड को फाइनेंशियर ईयर में अप्रैल माह में जमा करना था अभी तक नहीं किया इसलिए बोर्ड ने निमयों का हवाला देते हुए उन्हे नोटिस थमा दिया है। जो कि 12 लाख रुपए बनता है। नोटिस 31 अगस्त को तामिल की गई है। हालांकि क्लब पिछले साल भर से संचालित भी नहीं हो रहा है। 

जारी नोटिस में सालाना शुल्क के साथ-साथ 15 फीसदी पेनाल्टी भी लगाई गई है। इसके अलावा 6 महीने तक पैसे जमा नहीं कराने पर कांट्रैक्ट रद्द करने का भी प्रावधान है। हाउसिंग बोर्ड ने नोटिस भेजे जाने की पुष्टि करते हुए कहा है कि तय शर्तों के अनुसार संचालक कंपनी को वार्षिक शुल्क जमा करना होगा। साथ ही ये भी साफ  कर दिया कि एक साल तक क्लब बंद रहने से संचालकों को कोई रियायत नहीं दी जाएगी। पिछले साल लॉकडाउन के दौरान 27 सितंबर को क्वींस क्लब में जन्मदिन पर शराब पार्टी आयोजित की गई थी। हंगामा और फायरिंग की घटना के बाद प्रशासन ने क्लब को सील कर दिया था। तब जब क्लब की फाइल खुली तो कई काले पीले उजागर हुए। तब से क्लब बंद पड़ा है। 

No comments