दुर्ग। भिलाई इस्पात संयंत्र सहित अन्य क्षेत्रों में काम करने वाले 55 लोग परिवार सहित 16 अक्टूबर को नैनीताल गए हुए थे, इसी दौरान वे गर्म पा...
दुर्ग। भिलाई इस्पात संयंत्र सहित अन्य क्षेत्रों में काम करने वाले 55 लोग परिवार सहित 16 अक्टूबर को नैनीताल गए हुए थे, इसी दौरान वे गर्म पानी नामक जगह में पहुंचे तो वहां पर भूस्खलन हो गया और वे सभी वहां फंस गए। किसी तरह उन्होंने दुर्ग में रहने वाले अपने परिजनों को मैसेज कर मदद की मांग की है। इस मैसेज के बाद परिजन लोकसभा के सदस्य विजय बघेल के पास मदद के लिए पहुंचे। बघेल ने उन्हें मदद का भरोसा दिलाया है।
भिलाई इस्पात संयंत्र व उसके आसपास में रहने वाले 55 लोग जिनमें 44 महिलाएं, 6 बच्चे व पांच पुरुष नैनीताल घूमने गए थे। वे सभी गर्म पानी नामक जगह पर भूस्खलन होने के कारण वहां फंस गए हैं। किसी तरह से घूमने गए बच्चों में से किसी ने अपने पिता प्रसन्नजीत दास जो रसमड़ा स्थित सिंपलेक्स कंपनी में काम करते हैं उन्हें मोबाइल से मैसेज किया कि उन्हें तत्काल मदद की जरुरत हैं प्लीज हेल्प। प्रसन्नजीत ने बताया कि पिछले 20 घंटे से उनके घर वाले और बच्चे वहां फंसे हुए हैं। भूस्खलन के कारण और मोबाइल चार्ज नहीं होने से उनसे बात नहीं हो पा रही है। उन्होंने दुर्ग लोकसभा के सदस्य विजय बघेल से मदद मांग की है तथा भिलाई इस्पात संयंत्र के बीएसपी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष उज्जवल दत्ता भी सांसद से मिलकर मदद की मांग करते हुए फंसे लोगों को बचाने केंद्र सरकार से गुहार लगाने की मांग की है। उज्जवल दत्ता ने बताया कि नैनीताल की फंसे अधिकांश भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारी हैं और इनमें बंगालियों की संख्या ज्यादा है।
No comments