Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

कलिंगा विश्वविद्यालय के कला एवं मानविकी संकाय के द्वारा रिसर्च डिजाइन और रिसर्च मेथोडोलॉजी विषय संवाद संगोष्ठी का आयोजन संपन्न

  रायपुर । कलिंगा विश्वविद्यालय मध्य भारत का एक प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान है। यहाँ पर विद्यार्थियों के बहुमुखी विकास के लिए निरंतर शोधपरक ...

यह भी पढ़ें :-

 


रायपुर । कलिंगा विश्वविद्यालय मध्य भारत का एक प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान है। यहाँ पर विद्यार्थियों के बहुमुखी विकास के लिए निरंतर शोधपरक व्याख्यान कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है। आधुनिक शिक्षा में शोध या अनुसंधान विविध विषयों में गहन और सूक्ष्म ज्ञान प्रदान करता है और ज्ञान के भंडार को विकसित करता है इस उद्देश्य को ध्यान में रखकर कलिंगा विश्वविद्यालय के कला एवं मानविकी संकाय के द्वारा रिसर्च डिजाइन एंड मेथोडोलॉजी विषय पर ऑनलाईन संगोष्ठी का आयोजन संपन्न हुआ।


उक्त संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रुप में कलिंगा विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विषय की सहायक प्राध्यापक  डॉ. नम्रता श्रीवास्तव उपस्थित थीं। उन्होंने संगोष्ठी में उपस्थित प्रतिभागियों को शोध की संरचना और शोध प्रविधि के विषय में महत्वपूर्ण जानकारियों को बताया।

उन्होंने शोध पत्र प्रस्तुति और शोध करने के समय आने वाली समस्या और उसके समाधान पर ज्ञान का आदान-प्रदान किया। इस संगोष्ठी में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को शोध संबंधी जानकारी दी गयी और उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया गया।

उक्त आयोजन में कलिंगा विश्वविद्यालय के कला एवं मानविकी संकाय की अधिष्ठाता डॉ. शिल्पी भट्टाचार्य- सुश्री मेरिटा जगदल्ला और सुश्री अनुरिमा दास के साथ  विभाग के समस्त प्राध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित थें। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती श्रेया द्विवेदी ने प्रस्तुत किया। 

No comments