Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Cm भूपेश ने Pm मोदी को सोशल मीडिया पर दिया लखीमपुर चलने न्यौता

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को लखनऊ पहुंच रहे हैं, वहां कांग्रेस  मुख्यालय नेहरु भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस और स्थानीय नेताओं के सा...

यह भी पढ़ें :-


रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को लखनऊ पहुंच रहे हैं, वहां कांग्रेस  मुख्यालय नेहरु भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस और स्थानीय नेताओं के साथ बैठक होगी। सरकार ने नहीं रोका तो लखीमपुर भी जाएंगे। दो बजे तक उनके हजरतगंज स्थित नेहरु भवन पहुंचने की योजना है। सीतापुर पुलिस लाइन के एक गेस्ट हाउस में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को हिरासत में रखा गया गया है। पुलिस लाइन के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ता धरना देकर बैठे हैं। अगर लखनऊ में कोई रोकटोक नहीं हुई तो स्थानीय नेताओं के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उस ओर बढ़ेंगे। आशंका भी जताई जा रही है कि उत्तर प्रदेश सरकार उन्हें लखनऊ से आगे नहीं बढऩे देगी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को सोशल मीडिया के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लखीमपुर चलने का निमंत्रण दिया। उन्होंने लिखा, आदरणीय मोदी जी, आजादी का अमृत महोत्सव मनाने से पहले आइए एक बार लखीमपुर चलते हैं। बाद में उन्होंने कहा, अभी तक घटना के आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। दुर्भाग्यपूर्ण है कि नेता उसी प्रदेश में आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, जहां अन्याय हुआ है।

No comments