00 मुख्यमंत्री को सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री के रूप में चुने जाने पर दी बधाई 00 स्वीकृत पदों पर नियमानुसार पदस्थापना सहित विभिन्न मांगों के स...
00 मुख्यमंत्री को सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री के रूप में चुने जाने पर दी बधाई
00 स्वीकृत पदों पर नियमानुसार पदस्थापना सहित विभिन्न मांगों के संबंध में दिया ज्ञापन
00 मुख्यमंत्री ने संघ की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का दिया आश्वासन
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से कल यहां उनके निवास कार्यालय में श्री कमल वर्मा के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ राजपत्रित अधिकारी संघ और छत्तीसगढ़ जनसंपर्क अधिकारी संघ के पदाधिकारियों ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को देश में सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री चुने जाने पर बधाई और शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इस अवसर पर कहा कि इस उपलब्धि में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान है। इसके लिए उन्होंने अधिकारी-कर्मचारियों को भी बधाई दी।
छत्तीसगढ़ राजपत्रित अधिकारी संघ के प्रांताध्यक्ष श्री कमल वर्मा नेइस ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर अधिकारी-कर्मचारियों की विभिन्न मांगों की ओर उनका ध्यान आकृष्ट कराया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने अधिकारी-कर्मचारियों की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया है।
No comments