रायपुर। पूर्व में चोरी के प्रकरणों में गिरफ्तार विक्की उर्फ विकास चौधरी एक बार फिर भी 1 नग पिस्टल व 8 नग जिंदा कारतूस के साथ भनपुरी तिराह ...
रायपुर। पूर्व में चोरी के प्रकरणों में गिरफ्तार विक्की उर्फ विकास चौधरी एक बार फिर भी 1 नग पिस्टल व 8 नग जिंदा कारतूस के साथ भनपुरी तिराह पास खमतराई पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। वह पिस्टल व जिंदा कारतूस को बिहार से लाया है तथा वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था।
खमतराई पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली और वह सायबर सेल की मदद से भनपुरी तिराहा के पास पहुंचा और विक्की उर्फ विकास चौधरी निवासी मंदिर हसौद को गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास पुलिस ने 1 नग पिस्टल एवं 8 नग जिंदा कारतूस को जप्त किया, इसके संबंध में जब विक्की से दस्तावेज मांगा गया तो वह कुछ भी पेश नहीं कर पाया। पूछताछ में उसने बताया कि वह पिस्टल व जिंदा कारतूस को बिहार से लाया है तथा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था। पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। उल्लेखनीय है कि आरोपी विक्की पूर्व में भी चोरी के प्रकरणों में जेल जा चुका है।
No comments