Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स के दिपावली मिलन समारोह में शामिल हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन

* बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री बस्तर की सबसे बड़ी व्यापारिक संगठन, आपसी सामंजस्य एवं एकता की मिसाल है चेंबर - रेखचंद जैन* रायपुर । वि...

यह भी पढ़ें :-

*बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री बस्तर की सबसे बड़ी व्यापारिक संगठन, आपसी सामंजस्य एवं एकता की मिसाल है चेंबर - रेखचंद जैन*

रायपुर । विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) रेखचंद जैन आज बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के दिपावली मिलन समारोह में शामिल हुए एवं व्यापारियों से भेंट कर उन्हें दीपोत्सव की बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा वरिष्ठों का आशीर्वाद प्राप्त किया ।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री बस्तर की सबसे बड़ी व्यापारिक संगठन है आपसी सामंजस्य एवं एकता से संगठन व्यापारियों के हितों की रक्षा कर सकता है उन्होंने कहा की वे गौरांवित महसूस करते हैं की वो भी इस संगठन के सदस्य और पदाधिकारी रहे हैं ।

इस अवसर पर पद्म श्री धर्मपाल सैनी, पूर्व अध्यक्ष संतोष जैन,भवंर बोथरा, ऋषि हेमाणी, महासचिव राजकुमार दंडवानी,नवरतन जलोटा ,चंद्रेश चांडक,मोहर झा,पंकज सिंघल,कोमल महावर,ऋषभ जैन,विनोद जैन,मगराज खत्री, चिमनाराम किरी, देवीचंद खत्री ,संपत झा , सतपाल शर्मा,घनश्याम शर्मा, पुष्पी अग्रवाल,अशोक अरोरा हनुमंत राव, अनुराग अग्रवाल,राजेन्द्र पांडेय,गजेंद्र चांडक,लक्ष्मण राज पुरोहित विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा,सहित व्यापारीगण उपस्थित रहे ।

No comments