Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

ज्वेलरी दुकान फिर निशाने पर,25 लाख की चोरी

  रायपुर। राजधानी में एक बार फिर चोरों ने ज्वेलरी दुकान को निशाना बनाया है। मामला पंडरी इलाके का है जहां मंडीगेट के पास बने एक कॉम्पलेक्स की...

यह भी पढ़ें :-

 


रायपुर। राजधानी में एक बार फिर चोरों ने ज्वेलरी दुकान को निशाना बनाया है। मामला पंडरी इलाके का है जहां मंडीगेट के पास बने एक कॉम्पलेक्स की कृष्णा ज्वेलर्स नाम की दुकान में यह चोरी हुई है। चोरी गए ज्वेलरी की कीमत 25 लाख बतायी जा रही है हो सकता है आकलन पूरा होने के बाद यह ज्यादा हो जाए। शटर का ताला और कांच का दरवाजा तोड़कर चोरी की गई है मतलब पहले से दुकाने के बारे में जानकारी जुटा ली गई थी। 

अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक चोर यहां से 25 लाख के गहने लेकर भागा है। चोरों का पुलिस को अब तक पता नहीं चला है। घटना शुक्रवार आधी रात के वक्त हुई। सुबह जब दुकानदार शॉप खोलने पहुंचा तो शटर का टूटा ताला देखकर दंग रह गया। अंदर झांकने पर पर शो केस से गहनों के सेट गायब मिले।फौरन इसकी जानकारी देवेंद्र नगर थाने में दी गई। खबर मिलते ही सिटी एसपी तारकेश्वर पटेल मौके पर पहुंचे। दुकान का मुआयना किया। मंडीगेट के पास बने एक कॉम्पलेक्स की कृष्णा ज्वेलर्स नाम की दुकान में यह चोरी हुई है। देवेंद्र नगर थाने की टीम को जांच में लगाया गया है। दुकान और चौराहे के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की छानबीन की जा रही है।

शटर के मजबूत तालों को तोडऩे के बाद अंदर की तरफ से लॉक कांच के दरवाजे का भी तोड़ा गया है। किसी को पता भी नहीं चला। चोर यहीं से दुकान के भीतर दाखिल हुआ और चोरी के गहने लेकर फरार हो गया। जिस सड़क पर चोरी हुई वहां पुलिस की पेट्रोलिंग भी होती है, मगर चोर ने अपना काम कर ही दिया।

No comments