भव्य शोभा यात्रा निकाला जाएगा मुंगेली । श्रीराम प्रभात फेरी परिवार का प्रथम वार्षिक महोत्सव जनाया जा रहा है मिली जानकारी के अनुसार श्रीरा...
मुंगेली । श्रीराम प्रभात फेरी परिवार का प्रथम वार्षिक महोत्सव जनाया जा रहा है मिली जानकारी के अनुसार श्रीराम प्रभात फेरी परिवार द्वारा हर मंगलवर हनुमान चालीसा पाठ किया जाता है वा प्रत्येक दिन सुबह 5 बजे नगर के विभिन्न वार्डों में श्री राम जी का भजन कीर्तन किया जाता है जिसका प्रथम वार्षिक महोत्सव 2 जनवरी को मनाया जाएगा जिसमें शोभा यात्रा निकाला जाएगा सुबह 11 बजे से दाऊपारा महामाया मंदिर में पूजा अर्चना के पश्चात रेस्ट हाउस से मेन रोड गोल बाजार होते हुए झांकी के साथ बी. आर. साव स्कूल मैदान में सभा कार्यक्रम संपन्न होगी तथा जिन गांव में हरि कीर्तन हनुमान चालीसा पाठ प्रारंभ कर चुके उन सभी 108 गांव को सम्मान किया जाएगा जिसमें नगर सहित पूरे आसपास गांव को अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का अपील किए हैं ।
No comments