रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित गौसेवक,प्राइवेट कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता एवं मैत्री संघ के संयुक्त तत्वावधान में अपनी दो सूत्रीय मांग कलेक्टर...
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित गौसेवक,प्राइवेट कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता एवं मैत्री संघ के संयुक्त तत्वावधान में अपनी दो सूत्रीय मांग कलेक्टर दर वेतनमान एवं विभागीय संविलियन मांगों को लेकर 3 दिसंबर 2021 से अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे हुए हैं। संघ के प्रांताध्यक्ष भेषज पांडेय,कार्यवाहक उपाध्यक्ष डोगेन्द्र जंघेल विजय वर्मा,कोषाध्यक्ष प्रेमलाल दिनकर सुनील जैन,सचिव रतनलाल तारम* ने बताया कि छत्तीसगद प्रशिक्षित गौसेवक ,प्राइवेट कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता (PAIW) , मैत्री संघ के सदस्य विगत 21 वर्षों से से लगातार कार्य कर रहे हैं जिसमें पशुपालन विभाग के कृत्रिम गर्भाधान, पशु टीकाकरण, बधियाकरण, प्राथमिक उपचार सहित सर्वेक्षण के कार्य हमारे द्वारा कराया जाता है किंतु हमारा कोई निश्चित मानदेय तय नहीं है सिर्फ टारगेट के आधार पर कुछ मात्र वेतन दिया जाता है, तय राशि भी अनिश्चित अवधि में मिलती है।
संघ के प्रवक्ता एवं मीडिया और मीडिया प्रभारी मनोज भारद्वाज* ने बताया कि संघ के सदस्यों के हड़ताल पर चले जाने पर प्रदेश में गौठान का काम भी प्रभावित हुआ है। इस संबंध में संघ द्वारा अब तक मुख्यमंत्री,कृषि मंत्री,पशुपालन विभाग के संयुक्त संचालक और अनेक विधायकों को भी मांग हेतु ज्ञापन दिया जा चुका है लेकिन हमारी मांगों की सुनवाई नहीं हो रही है।
No comments