रायपुर। लेदर जंक्शन एंड क्लॉथ सेंटर के संचालक और समाजसेवी श्याम लाल नाग का 7 दिसम्बर 2021को 49 वर्ष की उम्र में आकस्मिक निधन हो गया है। जि...
रायपुर। लेदर जंक्शन एंड क्लॉथ सेंटर के संचालक और समाजसेवी श्याम लाल नाग का 7 दिसम्बर 2021को 49 वर्ष की उम्र में आकस्मिक निधन हो गया है। जिनकी दशगात्र 16 दिसंबर को अपने गृह निवास बुनकर सोसाइटी के सामने,खपराभट्टी,आमापारा,जी.ई. रोड,रायपुर में रखा गया है। जो अपने पीछे पत्नि सहित एक पुत्र आदित्य (मिंकु) नाग और पुत्री रानी नाग छोड़ गए । व्यवहार कुशल और सहज व्यक्तित्व के धनी स्व. श्याम लाल नाग को क्षेत्रवासियों ने अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की है।
No comments