Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

आंदोलनकारी शिक्षकों की विभाग ने मंगाई जानकारी,अब होगी सख्ती

  रायपुर। अपनी मांगों  को लेकर प्रदेश भर फेडरेशन के बैनर पर शिक्षक  आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन इससे पढ़ाई भी बाधित हो रही है। इधर शासन ने भी इ...

यह भी पढ़ें :-

 


रायपुर। अपनी मांगों  को लेकर प्रदेश भर फेडरेशन के बैनर पर शिक्षक  आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन इससे पढ़ाई भी बाधित हो रही है। इधर शासन ने भी इस आंदोलन को अब गंभीरता से लिया है। वेतन विसंगति के मुद्दे पर आंदोलन कर रहे शिक्षकों पर सरकार सख्त हो गई है। आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से ऐसे शिक्षकों की जानकारी मांगी है, जो धरना प्रदर्शन में भाग ले रहे हैं। बिना सूचना गायब रहने वाले ऐसे शिक्षकों का अवकाश मंजूर न करने को भी कहा गया है। अनुपस्थित शिक्षकों को नियमानुसार कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने को भी कहा गया है। साथ ही कार्यवाही का पालन प्रतिवेदन संचालनालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

जिला शिक्षा अधिकारियों को जारी पत्र में कहा गया है कि विगत दो सत्र में कोविड-19 वायरस के प्रकोप के कारण स्कूलों में पढ़ाई बाधित रही है। स्कूलों के खुलने के बाद यह अपेक्षा थी कि छात्र-छात्राओं को पढ़ाई का जो नुकसान हुआ है, उसे शिक्षकों द्वारा सुचारु रूप से अध्यापन किए जाने से पूर्ति होगी। इसके बाद भी सहायक शिक्षक संवर्ग के कर्मचारी अपनी मांगों के लिए रायपुर में धरना प्रदर्शन में भाग ले रहे हैं। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के आह्वान पर प्रदेश भर के कई जिलों में शिक्षक 11 दिसंबर से आंदोलन कर रहे हैं।

No comments