Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

रुआबांधा में जुए की फड़ पर रेड,12 जुआरी गिरफ्तार

भिलाई। भिलाई नगर थाना क्षेत्र में जुए की फड़ पर पुलिस ने रेड की है। एसपी जितेन्द्र शुक्ला व एएसपी सुखनंदन राठौर के निर्देश पर सभी थाना क्ष...

यह भी पढ़ें :-

भिलाई। भिलाई नगर थाना क्षेत्र में जुए की फड़ पर पुलिस ने रेड की है। एसपी जितेन्द्र शुक्ला व एएसपी सुखनंदन राठौर के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्रों में जुआ खेलने वालों पर पुलिस की नजर है। इसी कड़ी में पुलिस ने रुआबांधा क्षेत्र में जयस्तंभ चौक के पास जुआ खेलते 12 लोगों को हिरासत में लिया है। जुआरियों के कब्जे से कुल 2लाख 56 हजार 100 रुपए नगदी एवं 52 पत्ती ताश बरामद किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार भिलाई नगर पुलिस की टीम ने रुआबांधा बस्ती जयस्तंभ चौक मे रेड कार्यवाही की। इस दौरान यहां जुआ खेल रहे 12 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पकड़े गए जुआरियों में शैलेश मिश्रा गांधी चौक दुर्ग, अमन जैन रुआबांधा बस्ती, हेमलाल ढीमर रुआबांधा बस्ती, राजेन्द्र बागडे उरला दुर्ग, नितेश जायसवाल नेहरु चौक कैम्प 1, पप्पु साहू राजीव नगर दुर्ग, राजेश गुजराती खंडेलवाल कालोनी दुर्ग, मनीष जैन शनीचरी बाजार रूआबांधा, बल्लु चंद्राकर रिसाली पानी टंकी, विनय यादव गायत्री मंदिर रुआबांधा, अनिल सिह शनिचरी बाजार रुआबांधा तथा मयंक गावडे भिलाई शामिल हैं।

मौके पर पुलिस ने कुल 2 लाख 56 हजार 100 रुपए जब्त किया है। इस पूरी कार्रवाई में एसआई नीता राजपूत, प्रधान आरक्षक भुपेन्द्र यादव, आरक्षक इसरार अहमद, हेमेन्द्र कुर्रे, अनिल गुप्ता, संतोष सिंह, महेश सोनी की भुमिका महत्वपूर्ण रही है।




No comments