रायपुर । शहर के मुजगहन थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक़ यहां एक मकान से रहस्यमयी तरीके से 62 लाख 71 हजार रुपये पा...
रायपुर । शहर के मुजगहन थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक़ यहां एक मकान से रहस्यमयी तरीके से 62 लाख 71 हजार रुपये पार कर लिए दिए है। यह रकम पीड़ित सोनकर परिवार ने अपने कमरे के दीवान में रखी हुई थी। उन्होंने पुलिस को बताया है कि यह रकम उन्हें जमीन की बिक्री से प्राप्त हुए थे। कुल रकम 2 करोड़ 41 लाख रुपए थी जबकि इसी रकम में से 62 लाख 71 हजार रुपये पार होने का दावा किया जा रहा है।
पीड़ित सोनकर परिवार ने यह भी दावा किया हैं कि पुलिस इस मामले में पुलिस सहयोग नहीं कर रही है। वह पिछले महीने के 24 अक्टूबर से इस मामले की शिकायत करने पुलिस थाने के चक्कर काट रही थी लेकिन उनकी शिकायत अबतक दर्ज नहीं की गई थी। बताया कि पुलिस की तरफ से त्यौहार होने की बात कहकर शिकायत दर्ज नहीं की जा रही थे।
हालाँकि अब बीस दिनों बाद मामले को संज्ञान में लते हुए शिकायत ले ली गई है। सूत्रों की मानें तो चोरी की इस वारदात को किसी करीबी द्वारा ही अंजाम दिए जाने की आशंका जताई जा रही है। चोरी की वारदात वाला घर एक संयुक्त परिवार है जहां अन्य सदस्य भी निवासरत है। पुलिस अब घर के सदस्यों से इस बारें में पूछताछ कर सकती है।
No comments