रायपुर। रायपुर में बदमाशों ने बुधवार देर रात घर में घुसकर एक बुजुर्ग की हत्या कर दी। जबकि उनकी पत्नी की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि ...
रायपुर। रायपुर में बदमाशों ने बुधवार देर रात घर में घुसकर एक बुजुर्ग की हत्या कर दी। जबकि उनकी पत्नी की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने AC के स्टेबलाइजर, हेलमेट और अन्य सामानों से वार कर जान ली है। मामला खम्हारडीह थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, अवंती विहार निवासी रत्नेश्वर बनर्जी (72) अपनी पत्नी माया बनर्जी (70) के साथ रहते थे। पुलिस ने इस मामले में उनके 3 किरायेदारों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि, देर रात करीब 12 बजे घटना की सूचना मिली थी। इसके बाद विधानसभा CSP, खम्हारडीह थाना प्रभारी भी पुलिस टीम के साथ पहुंच गए। वहां दो मंजिला एक घर के ग्राउंड फ्लोर पर 2 बुजुर्ग लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़े मिले।
पुलिस ने बताया कि माया बनर्जी की सांसे चल रही थीं। उन्हें स्थानीय अस्पताल में एंबुलेंस से भर्ती कराया गया। रत्नेश्वर बनर्जी के सिर पर चोट के निशान थे और उनकी मौत हो चुकी थी। कमरे में चारों ओर खून के छींटे पड़े हुए मिले हैं।
No comments