Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

पीएमएफएमई योजना के तहत ऋण हेतु आवेदन आमंत्रित

बलौदाबाजार । जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र,बलौदाबाजार द्वारा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना पीएमएफएमई अंतर्गत उद्यम स्थापित करन...

यह भी पढ़ें :-

बलौदाबाजार । जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र,बलौदाबाजार द्वारा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना पीएमएफएमई अंतर्गत उद्यम स्थापित करने के इच्छुक व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाना है। योजनांतर्गत नवीन या विद्यमान सूक्ष्म खाद्य उन्नयन (माईक्रो फूड प्रोसेसिंग) उद्यमों जैसे आम,आलू,लीची, टमाटर,एवं अन्य फल, सब्जी उत्पाद, प्रसंस्करण उद्योग, साबूदाना, भूजिया, कुरकुरे, पेठा, पापड़, अचार, जैम, जेली, जूम एवं पल्प, मसाला उद्योग, मुरमुरा (मुर्रा) पोहा, मिनी राईस मिल, पशु आहार, बेकरी उत्पाद, आईस क्रीम, मोटे अनाज आधारित उत्पाद, दलिया, तेल मिल, तिल-मुर्रा-मुगफली के लड्डू निमार्ण, मिठाई बनाना, चिक्की, हर्बल उत्पाद, लघु वनोपज उत्पाद, हर्बल खाद्य उत्पाद जैसे शहद,हल्दी आंवला, हर्रा, बहेड़ा चिरौंजी आदि के प्रस्ंस्करण उद्योग को सहायता उपलब्ध कराई जावेगी। ओडीओपी उत्पादों को प्राथमिकता प्रदान की जायेगी। जिले के लिए ओडीओपी के तहत् राईस बेस्ड प्रोडक्ट्स का चयन किया गया है। ओडीओपी से भिन्न, पूर्व से स्थापित, विद्यमान फूड प्रोसेसिंग इकाई भी अपने उद्यम के उन्नयन के लिए या नवीन इकाई एवं स्थापित इकाई के विस्तार के लिए योजना का लाभ ले सकते है। योजना में प्रोजेक्ट लागत के 35 प्रतिशत पर क्रेडिट-लिंक्ड कैपिटल सब्सिडी का प्रावधान है। अधिकतम सब्सिडी 10 लाख रू. तक प्रति उद्यम है। बैंक द्वारा स्वीकृत परियोजना लागत का 10 प्रतिशत अंशदान आवेदक द्वारा देय होगा। आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए तथा इसके लिए कोई न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता निर्धारित नहीं है।

ग्रुप कैटेगिरी में स्व सहायता समूहों एसएचजीएस, किसान उत्पादक संगठन एफपीओएस को फूड प्रोसेसिंग उद्यम के साथ कॉमन इंफ्रास्ट्रक्चर, वैल्यू चौन, इंक्यूबेशन सेंटर स्थापित करने के लिए प्रोजेक्ट लागत का 35 प्रतिशत पर अधिकतम 3 करोड़ तक क्रेडिट-लिंक्ड कैपिटल सब्सिडी प्रदान की जायेगी।

अधिक जानकारी हेतु कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, संयुक्त जिला कार्यालय भवन, कक्ष क्रमांक 63, 71 में कार्यालयीन समय में प्रबंधक जितेन्द्र कुमार धिरही, मो. नं. 90988-98088, प्रबंधक प्रमोद कुमार टण्डन 98935-72140 एवं दीपक कुमार सोनी सहायक प्रबंधक 79879-20066 से संपर्क किया जा सकता है। साथ ही योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी वेबसाईट पीएमएफएमई डॉट एमओएफपीआई डॉट जीओव्ही डॉट इन से प्राप्त कर सकते है।




No comments