खबर वर्ल्ड न्यूज़-रायपुर । बलरामपुर थाने के अंदर पुलिस कस्टडी में युवक की मौत के मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है। जिस महिला के लापता होने ...
खबर वर्ल्ड न्यूज़-रायपुर । बलरामपुर थाने के अंदर पुलिस कस्टडी में युवक की मौत के मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है। जिस महिला के लापता होने की जांच के दौरान युवक ने थाने में फांसी लगाई और पूरे जिलेभर में बवाल मचा उस महिला की लाश झारखंड के गढ़वा अंतर्गत कोयल नदी में मिली है। महिला लाश की की शिनाख्त उसके भाई ने की है।