खबर वर्ल्ड न्यूज-कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के छात्र अर्जुन अग्रवाल ने सिर्फ 11 वर्ष की उम्र में अपने प्रयासों से ‘कौन बनेगा करोड़पति जून...
खबर वर्ल्ड न्यूज-कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के छात्र अर्जुन अग्रवाल ने सिर्फ 11 वर्ष की उम्र में अपने प्रयासों से ‘कौन बनेगा करोड़पति जूनियर’ के मंच पर पहुंचने के साथ 12:30 लाख रुपए जीत लिए। महानायक अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठने के साथ छात्र ने कोरबा जिले का गौरव बढाया।
दिल्ली पब्लिक स्कूल जमींपाली में अध्यनरत अर्जुन अग्रवाल की उम्र 11 वर्ष है लेकिन उसने इस दौर में अपनी उम्र से कहीं ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करने के साथ कौन बनेगा करोड़पति के मंच तक पहुंचने के साथ सफलता अर्जित की। अर्जुन ने बताया कि वह पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न विधा में सक्रिय रहा। एक मिशन के तहत उसने इस काम को हाथ में लिया और सफलता प्राप्त की।
अपने माता-पिता के साथ छात्र अर्जुन स्थानीय पुलिस कार्यालय पहुंचा और आईपीएस अधिकारी से शिष्टाचार भेंट की। अधिकारी ने पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर छात्र का सम्मान किया। उन्होंने बताया कि छात्र को स्विमिंग बैडमिंटन के अलावा अन्य विषय में रुचि है। पढ़ाई का स्तर भी काफी अच्छा है केबीसी में कोई प्रतिभागी कितनी राशि प्राप्त कर रहा है इससे कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण भागीदारी करना है।
कौन बनेगा करोड़पति तक पहुंचने के साथ यह छात्र एक एक स्टूडेंट आइकन बन गया है। छात्र के साथ-साथ उसके माता-पिता को अनेक स्थान से फ़ोन कॉल आ रहे है और लोग उन्हें बधाइयां दे रहे है।
No comments