Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ 100 दिवसीय पहचान एवं उपचार अभियान का किया शुभारंभ

    राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने आज गांधी सभागृह राजनांदगांव से जिले में निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ 100 दिवसीय पहचान एवं उपचार अभिय...

यह भी पढ़ें :-

 


 

राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने आज गांधी सभागृह राजनांदगांव से जिले में निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ 100 दिवसीय पहचान एवं उपचार अभियान का शुभारंभ किया तथा निक्षय वाहन व आईईसी रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ 100 दिवसीय पहचान एवं उपचार अभियान की शुरूआत की गई है।

यह अभियान का 7 दिसम्बर 2024 से 24 मार्च 2025 तक संचालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सर्वे टीम द्वारा घर-घर संपर्क कर नागरिकों के स्वास्थ्य जांच की जाएगी। कलेक्टर ने जिले के सभी नागरिकों से किसी भी प्रकार के बीमारी के लक्षण होने पर सर्वे टीम को सही जानकारी प्रदान करने की अपील की, ताकि समय पर जांच व उपचार किया जा सके और अभियान को सफल बनाया जा सके। उन्होंने मितानीन एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया तथा स्वास्थ्य अमले को अभियान की सतत निगरानी करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने इस अवसर पर निक्षय मित्रों को पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया तथा समाज के अन्य सभी वर्गों से अधिक से अधिक निक्षय मित्र बनने की अपील की। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरतन ने निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ 100 दिवसीय अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। पैरामेडिकल चिकित्सक संघ के अध्यक्ष हरिश्चंद्र साहू के स्वास्थ्य विभाग के अभिनव पहल की सराहना करते हुए संघ द्वारा पांच टीबी के मरीजों को गोद लेकर उन्हें पोषण आहार प्रदान करने की बात कही।




No comments