Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

छत्तीसगढ़ में कारोबारियों पर आयकर विभाग का छापा

   रायपुर । रायपुर, दुर्ग, भिलाई और बिलासपुर में आयकर विभाग (आईटी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राइस मिलर समेत कई अन्य कारोबारियों के ठिकानों...

यह भी पढ़ें :-

 

 रायपुर । रायपुर, दुर्ग, भिलाई और बिलासपुर में आयकर विभाग (आईटी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राइस मिलर समेत कई अन्य कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की है। विभाग के करीब 200 से ज्यादा अधिकारियों की टीम ने यह दबिश दी है और इन कारोबारियों के घर और दफ्तरों की जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार, छापेमारी का अभियान रामसागरपारा, राठौर चौक और जवाहर मार्केट स्थित कारोबारियों के ठिकानों पर केंद्रित है। इन स्थानों पर राइस मिलर्स के अलावा अन्य विभिन्न व्यापारिक गतिविधियों से जुड़े कारोबारी भी शामिल हैं। आयकर विभाग की टीम ने इन स्थानों पर दस्तावेजों, रिकॉर्ड्स और अन्य वित्तीय सामग्री की जांच की और कथित कर चोरी के मामलों की जांच शुरू कर दी है। यह कार्रवाई विभिन्न व्यावसायिक क्षेत्रों में बढ़ती कर चोरी की जांच के तहत की जा रही है। आयकर विभाग की टीम ने छत्तीसगढ़ में एक बड़ी छापेमारी की। विभाग ने सत्यम बालाजी राइस मिल ग्रुप और उससे जुड़े कई कमीशन एजेंट्स के 22 ठिकानों पर दबिश दी है। आयकर विभाग के अधिकारियों की टीम ने रायपुर में राजीव नगर स्थित घर, जवाहर मार्केट स्थित आफिस, राठौर चौक स्थित गोदाम, रिंग रोड स्थित जगुआर शोरूम और भनपुरी स्थित राइस मिल पर छापा मारा है। इसके अलावा गोंदिया और कोकीनाडा में भी दबिश दी गई। इस कार्रवाई में आयकर विभाग के करीब 200 अधिकारी शामिल हैं। मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा और तेलंगाना से भी आईटी के अधिकारी शामिल हैं। यह कार्रवाई कर चोरी की शिकायतों के बाद की गई। विभाग को जानकारी मिली थी कि इस ग्रुप का अधिकांश व्यापार नगद लेन-देन से चलता है, जिससे कर चोरी के आरोप लगाए जा रहे थे। इस छापेमारी में आयकर अधिकारी दस्तावेजों और तकनीकी साक्ष्यों की जांच कर रहे हैं। विभाग ने कहा कि कार्रवाई जारी रहेगी और जल्द ही कुछ महत्वपूर्ण तथ्य सामने आ सकते हैं।

[Collection]

No comments