रायपुर । रायपुर में छत्तीसगढ़ पीएससी घोटाला मामले में एक और बड़ी गिरफ्तारी हुई है। जेल में बंद पीएससी के पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी ...
  रायपुर । रायपुर में छत्तीसगढ़ पीएससी घोटाला मामले में एक और बड़ी 
गिरफ्तारी हुई है। जेल में बंद पीएससी के पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी 
के साले देवेंद्र जोशी और उसकी पत्नी झगीता जोशी को गिरफ्तार किया गया है। 
दोनों पर आरोप है कि उन्होंने बेरोजगारों को नौकरी लगाने का झांसा देकर 
करोड़ों रुपये की ठगी की। इन पर 9 लोगों से 1.50 करोड़ रुपये की ठगी करने का
 आरोप है। आरोपितों ने कई बेरोजगार युवाओं को अपने झांसे में लिया, जिनमें 
आधा दर्जन से अधिक लोग शामिल हैं। वे खुद को बड़े अधिकारियों के परिचित 
बताकर विशेष अनुशंसा के तहत नौकरी दिलवाने का लालच देते थे। बाद में वे 
फर्जी नियुक्ति प्रमाणपत्र देकर पीड़ितों से रकम लेते थे। इन आरोपितों पर 
आरोप है कि उन्होंने फूड इंस्पेक्टर, लेक्चरर और पटवारी जैसी नौकरियों का 
झांसा देकर नौ पीड़ितों से भारी रकम वसूली। इन आरोपियों ने रिश्तेदारों 
समेत अन्य कई पीड़ितों से करोड़ों रुपये की ठगी की है। सिविल लाईन थाना 
पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
.jpg)



No comments