जगदलपुर। माओवादियों ने स्कूल तोड़े तो सुरक्षा कैंप को ही पाठशाला बनाकर बच्चों को अक्षर ज्ञान देने वाले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ...
जगदलपुर। माओवादियों ने स्कूल तोड़े तो सुरक्षा कैंप को ही पाठशाला बनाकर बच्चों को अक्षर ज्ञान देने वाले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कमांडो राजू वाघ ने लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा 871वीं रैंक के साथ उत्तीर्ण कर ली है। बस्तर के चांदामेटा गांव में अपनी पहली पदस्थापना के दौरान राजू ने जब यह देखा कि क्षेत्र के स्कूलों को माओवादियों ने ढहा दिया है और गांव में कोई स्कूल नहीं है। इसके बाद उन्होंने कैंप में ही बच्चों को पढ़ाना शुरू किया, जिससे प्रेरित होकर बस्तर के कई सुरक्षा कैंपों में सुरक्षा बल ने बच्चों को शिक्षा देने की पहल शुरू की और इससे बस्तर के ग्रामीणों का भरोसा जीतने में सुरक्षा बल को सफलता मिली।
{"url":"https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgdktLIkkmICKABBaREnLeODAU8AYkFev57bjSfWBuLn4a_k1gKq3SkSeE9pWU-EDPSDr0fSF6xPX5epDhxMZTG30C8tilQ96Vh6ejPflZOkZmCFq9V4nKZSnFjOaTqz3_TRjMPMfdVzsoxBZgZkPRna1VeQM1T7j2rynJfeXLh4crTMpHuLfkL25vio0c/s72-c/4.jpg"}
No comments