Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

रेत लोडेड मिनी ट्रक की भीषण टक्कर, दो पहाड़ी कोरवा युवकों की मौत

  कोरबा। बालकोनगर क्षेत्र में लालघाट शराब दुकान के करीब रेत लोड मिनी ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दिया। घटना में बाइक सवार तीन लड़कों को गंभ...

यह भी पढ़ें :-

 


कोरबा। बालकोनगर क्षेत्र में लालघाट शराब दुकान के करीब रेत लोड मिनी ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दिया। घटना में बाइक सवार तीन लड़कों को गंभीर चोटें आई, दो की मौके पर मौत हो गई जबकि तीसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे होश नहीं आया है।

मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला है कि दोनों मृत लड़के लेमरू थानांतर्गत ग्राम पहाड़गांव के आसपास के रहने वाले हैं। घटना मंगलवार दोपहर लगभग तीन बजे की बताई जा रही है। मिनी ट्रक क्रमांक सीजी-11बीएम-3378 रेत लोड कर चांपा के रास्ते बरबसपुर होकर रिंगरोड के जरिए बालकोनगर रिस्दा चौक पर पहुंची। यहां से वाहन चालक ने गाड़ी को लालघाट की ओर से रेल फाटक होकर बालको संयंत्र की तरफ जाने वाले रास्ते पर ट्रक को मोड़ दिया। ट्रक चालक तेजी से आगे बढ़ रहा था।

मामले की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर एकत्र हुए। इसके पहले कि स्थानीय लोग तीनों लड़कों के बारे में कुछ जानकारी जुटा पाते पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने आनन-फानन में तीनों लड़कों को डॉयल 112 की गाड़ी में बैठाकर कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। अस्पताल में परीक्षण कर डॉक्टर ने दो लड़कों को मृत घोषित कर दिया जबकि तीसरे को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है। उसका इलाज किया जा रहा है। मृतक मुकेश राम चिरईझुंझ, बाबूराम सरईटिकरा का रहने वाला था। परमू भी सरईटिकरा का निवासी है।

पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतकों में मुकेश नाम का एक लड़का भी शामिल है, हालांकि अभी उसके परिजन की पतासाजी की जा रही है। मुकेश लेमरू क्षेत्र में किस गांव का रहने वाला है यह अभी स्पष्ट नहीं हैं लेकिन बताया जाता है कि वह लामपहाड़ के आसपास का निवासी है, जो संरक्षित जाति पहाड़ी कोरवा से ताल्लुक रखता है।

कोरबा के बालकोनगर में रिस्दा चौक के पास स्थित एक ढाबा में काम करता था। ढाबा भदरापारा के पूर्व पार्षद नर्मदा प्रसाद लहरे का बताया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि ढाबा संचालक मुकेश को जानता था लेकिन मुकेश लेमरू क्षेत्र में किस गांव का है यह नहीं जानता है। मुकेश अपने साथ काम करने के लिए लेमरू से दो लड़कों को लेकर मंगलवार को कोरबा आया था।


















No comments