बीजापुर/सुकमा। छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। बहुचर्चित और रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण कोरगुट्टा पहाड़ियों को नक्स...
बीजापुर/सुकमा। छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। बहुचर्चित और रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण कोरगुट्टा पहाड़ियों को नक्सलियों के कब्जे से मुक्त करा लिया गया है। यह क्षेत्र छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर स्थित है और वर्षों से नक्सलियों का मजबूत गढ़ माना जाता था।
सूत्रों के अनुसार, बीते कुछ दिनों से इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर ऑपरेशन चलाया जा रहा था। सुरक्षाबलों ने कई किलोमीटर लंबे दुर्गम इलाकों में पैदल मार्च करते हुए नक्सलियों के ठिकानों तक पहुंच बनाई और उन्हें खदेड़ने में सफलता प्राप्त की। ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में नक्सली सामग्री और असलहे भी बरामद किए गए हैं।
यह कार्रवाई सीआरपीएफ, डीआरजी और छत्तीसगढ़ पुलिस के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है। अधिकारियों का कहना है कि यह इलाका नक्सलियों के रणनीतिक दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण था, जहां से वे लंबे समय से गतिविधियाँ चला रहे थे।
इस सफलता को सुरक्षा बलों द्वारा नक्सल उन्मूलन के दिशा में एक निर्णायक कदम माना जा रहा है।
credit- The Times of India
No comments