Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

जनधन से स्वरोजगार तक: कलेक्टर ने की बैंक योजनाओं की समीक्षा, दिए सख्त निर्देश

  गरियाबंद। कलेक्टर  बी.एस. उईके की अध्यक्षता में कलेक्टर सभाकक्ष में जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की 46...

यह भी पढ़ें :-

 


गरियाबंद। कलेक्टर  बी.एस. उईके की अध्यक्षता में कलेक्टर सभाकक्ष में जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की 46वीं बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर उइके ने जिले में बैंकिंग गतिविधियों से संबंधित योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को हितग्राहीमूलक बैंकिंग ऋण सुविधाओं से लाभान्वित करने के निर्देश सभी बैंकिंग अधिकारियों को दिये। कलेक्टर ने बैठक में जिले के सभी शाखा प्रबंधकों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासकीय विभागों द्वारा प्रकरण प्रेषित किए जाते हैं उन्हें प्राथमिकता के आधार पर  स्वीकृत करें। कृषि, उद्यानिकी, मछलीपालन एवं पशुपालन विभाग द्वारा भेजे गए केसीसी के प्रकरणों को प्राथमिकता से निराकृत करे। कलेक्टर ने हितग्राहीमूलक आवेदनों को शाखा लेवल में लंबित नहीं रखने के निर्देश दिये। कलेक्टर द्वारा जिन बैंक शाखा का ऋण अनुपात कम है उन्हें ऋण अनुपात निर्धारित समय सीमा में पूरा करने को कहा गया। साथ ही प्राथमिकता क्षेत्र, कृषि क्षेत्र, एमएसएमई ऋण वार्षिक लक्ष्य पूरा करने को कहा गया। कलेक्टर उइके ने जनकल्याणकारी योजनाओं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने बैंक शाखा स्तर ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित कर अधिक से अधिक पंजीयन करने के निर्देश दिये। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ  जी.आर. मरकाम, अग्रणी बैंक प्रबंधक  मोहम्मद मोफिज, महाप्रबंधक जिला व्यापार उद्योग  डीबी ध्रुव, एनआरएलएम प्रतिनिधि, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, खादी ग्रामोद्योग, आदिवासी स्वरोजगार एवं अंत्योदय स्वरोजगार विभाग के अधिकारी एवं विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे।

बैठक में कलेक्टर उईके ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं जीवन ज्योति योजना के दो हितग्राहियों को बीमा क्लेम राशि अंतर्गत हितग्राहियों को 2-2 लाख रूपये का चेक राशि भेट किया। इनमें ग्राम चिखली निवासी स्व. गोनी बाई कमार ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत 20 रूपये के बीमा राशि में पंजीयन कराया था। उनकी मृत्यु के पश्चात उनके नामिनी पुत्र मनीष कुमार को दो लाख रूपये का चेक प्रदान किया। इसी प्रकार ग्राम बरबाहरा निवासी दौपदी को उनके पति के मृत्यु पश्चात प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत 2 लाख रूपये का चेक राशि प्रदान किया गया। कलेक्टर ने उपरोक्त बीमा योजनाओं की पहुंच सभी लोगों तक सुनिश्चित करने केे लिए लोगों को वृहद स्तर पर पंजीयन के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिये। इन योजनाओं के तहत पंजीकृत हितग्राहियों की दुर्घटना एवं मृत्यु होने पर उनके परिजनों को शासन के तरफ से सहायता राशि प्रदान की जाती है, जिससे उनके परिवार को दुख की घड़ी में मदद मिलती है। कलेक्टर उइके ने बैठक में प्रधानमंत्री जनधन योजना अंतर्गत खोले गये बैंक खातों में आधार सीडिंग तथा रूपे कार्ड वितरण के प्रगति की समीक्षा की। साथ ही प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की प्रगति, अंत्यावसायी स्वरोजगार योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, पीएम स्वनिधि योजना की जिले में प्रगति की समीक्षा कर हितग्राहियों को लाभान्वित करने के आवश्यक निर्देश दिये।

















from Chhattisgarh Star https://ift.tt/x02VhmG
via IFTTT

No comments