Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

शेफाली जरीवाला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज…

  मुंबई । कांटा लगा फेम एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की मौत की खबर आने के बाद उनके फैन्स सदमे में हैं। परिवार ने बताया है कि शेफाली की मौत हार्...

यह भी पढ़ें :-

 

मुंबई । कांटा लगा फेम एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की मौत की खबर आने के बाद उनके फैन्स सदमे में हैं। परिवार ने बताया है कि शेफाली की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है। हालांकि शेफाली को जानने वाले इस पर भरोसा नहीं कर रहे हैं। कारण है कि शेफाली अपनी सेहत का बहुत ख्याल रखती थीं। नियमित रूप से जिम जाती थीं। चार दिन पहले ही उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना एक फोटो शेयर किया था, जिसमें वे पूरी तरह फिट नजर आ रही हैं। ऐसे में लोगों को यह बात गले नं उतर रही है कि शेफाली की मौत हार्ट अटैक से हुई।     शेफाली जरीवाला की मौत की खबर आने के बाद रात करीब 1 बजे ही मुंबई पुलिस की टीम उनके अंधेरी स्थित अपार्टमेंट पर पहुंच गई। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। पोस्टमार्टम कूपर अस्पताल में हो रहा है। इस बीच, पुलिस ने शेफाली के पति पराग त्यागी के साथ ही घर के दो नौकर और एक गार्ड का बयान दर्ज किया है। पूछताछ में पराग ने बताया है कि शेफाली बीमार थीं और उनका इलाज चल रहा था। अब पुलिस यह जानना चाहती है कि शेफाली को कौन-सी बीमारी थी और कहां से उनका इलाज चल रहा था। इस बीच, शेफाली की बिल्डिंग के गार्ड ने बताया है कि दो दिन पहले ही उसने शेफाली को अपने पति और पालतू डॉगी के साथ घूमते देखा था।

{"url":"https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi-MrjPOdzP0YIUCnPJeHYrJMXE4WCoxbTAV5BdIOEqorqfnFJZGT5_B6JMiCVUanMA20gkVOYS4lFAoD3qUx5qFq2esUdKSbiq25KVnkfJ1jIukUhm3jr8gMfPZoupbt_SY6PTDAdoY6OGdTMJ_4LMA_HX5Y1aKCnAuAuhHKXgqg5-1d9UaLs0MdjKFcI/s72-c/4.jpg"}

No comments