Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

गोंदिया-मधुपुर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

   रायपुर: सावन के पवित्र महीने में बाबा धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने गोंदिया और मधुपुर के बीच ...

यह भी पढ़ें :-

  

रायपुर: सावन के पवित्र महीने में बाबा धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने गोंदिया और मधुपुर के बीच श्रावणी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य यात्रियों को कंफर्म बर्थ के साथ सुविधाजनक यात्रा प्रदान करना है। यह स्पेशल ट्रेन कुल 16 फेरे लगाएगी, जिससे बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को लाभ मिलेगा।

गाड़ी संख्या 08855/08856 गोंदिया-मधुपुर-गोंदिया श्रावणी स्पेशल ट्रेन का परिचालन दोनों दिशाओं में आठ-आठ फेरों के लिए किया जाएगा। गोंदिया से यह ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार और सोमवार को, 11 जुलाई से चार अगस्त तक चलेगी। वहीं मधुपुर से विपरीत दिशा में, यह ट्रेन प्रत्येक शनिवार और मंगलवार को, 12 जुलाई से पांच अगस्त तक चलेगी। इस स्पेशल ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए कुल 18 कोच उपलब्ध रहेंगे। इनमें दो एसएलआरडी, छह जनरल, सात स्लीपर और तीन एसी कोच शामिल हैं।

यह श्रावणी स्पेशल ट्रेन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर वाणिज्यिक ठहराव लेगी, जिनमें डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, तिल्दा, भाटापारा, बिल्हा, बिलासपुर, अकलतरा, जांजगीर-नैला, चांपा, बाराद्वार, सक्ति, खरसिया, रायगढ़, बेलपहाड़, और ब्रजराजनगर शामिल हैं।

गोंदिया से दोपहर 12:30 बजे रवाना होगी। डोंगरगढ़ में दोपहर 01:28 बजे पहुंचेगी। राजनांदगांव में 01:52, दुर्ग में 02:40, रायपुर में 03:30, बिलासपुर में 05:35, रायगढ़ में 07:53 तक पहुंचेगी। इसके अलवा बेलपहाड़, ब्रजराजनगर, झारसुगुड़ा, राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर, खड़गपुर, आंदुल, डानकुनि, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल और चित्तरंजन होते हुए दूसरे दिन दोपहर 12:30 बजे मधुपुर स्टेशन पहुंचेगी।

मधुपुर से ट्रेन दोपहर ढाई बजे रवाना होगी। ट्रेन आसनसोल, खड़गपुर, टाटानगर, राउरकेला, झारसुगुड़ा होते हुए दूसरे दिन रायगढ़ में सुबह सात बजे, बिलासपुर में 10:35 और रायपुर में 12:55 बजे पहुंचेगी। इसके बाद दुर्ग में 01:55, राजनांदगांव में 02:25, और डोंगरगढ़ 03:00 होते हुए शाम 05:00 बजे गोंदिया स्टेशन पहुंचेगी।

{"url":"https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjIRh9Hn1VhsmVwF2d5sodXqsEiW_QAahrFLWywKfAP1GC6ZOGC82OTRAH6Tfd71aOlfR374b6GYGa5z8cnCnBoxZGmMK3SJZqZbsDtC2wmDKetNuvxmZwpgPkkqZt7g6LzxgzjIKKkFg8xq7N4ro1KR1KcljkgOD2cY0pvI-Z5HeLEzGL8tS_snIJsMKk/s72-c/15.jpg"}

No comments