भिलाई। प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे पुल का उद्घाटन कर दिया है। लेकिन छत्तीसगढ़ वालों को यह ...
भिलाई। प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे पुल का उद्घाटन कर दिया है। लेकिन छत्तीसगढ़ वालों को यह जानकर हैरानी होगी कि विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे पुल में भिलाई इस्पात संयंत्र सहित सेल के अन्य इस्पात संयंत्रों का 16,000 टन स्टील लगा है। इसमें अकेले भिलाई इस्पात संयंत्र ने विशेष ग्रेड के कुल 12,432 टन स्टील की आपूर्ति की है। इसमें 5922 टन टीएमटी (सरिया), 6454 टन प्लेट्स एवं 56 टन स्ट्रक्चरल स्टील शामिल हैं। यह उपलब्धि सेल-भिलाई बिरादरी के गर्व का विषय है। बीएसपी द्वारा उत्पादित टीएमटी उत्पादों की पूरी श्रृंखला भूकंपरोधी व जंगरोधी गुणों के साथ उच्च गुणवत्ता की होती है।
{"url":"https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjutV2cAMDXTOzx9jxmzzGz3wO9xnwecm64unxpCW_5hOyOEGQn0U3UtwiA085C5ZZRtpLLeQkcmG-UUSbAdXTY66BBmFAa2P57ffrYJ1ABVPZmZKuJmBfg-scp1Oxevyn2Sy4NJKmrsaDFSf1_U1GAMj5HZmL7NC191cnynx6cwArwRxF4zNJSRjg1qKE/s72-c/7.jpg"}
No comments