Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

शहर के ट्रैफिक सिग्नल रोज हो रहे घंटों बंद, चौक पर फंस रहीं गाड़ियां

रायपुर। शहर के लोग पिछले 10 दिनों से ट्रैफिक सिग्नल के बंद होने से खासे परेशान हो रहे हैं। राजधानी के लगभग सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर ट्रैफि...

यह भी पढ़ें :-

रायपुर। शहर के लोग पिछले 10 दिनों से ट्रैफिक सिग्नल के बंद होने से खासे परेशान हो रहे हैं। राजधानी के लगभग सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल कभी भी घंटों तक के लिए बंद हो जा रहे हैं। इस वजह से हर चौक पर गािड़यां फंस रही हैं।

लोगों के कहीं से भी आने-जाने की वजह से जाम लग रहा है। अभी लोग रोजाना किसी ने किसी चौक पर जाम में फंस रहे हैं। सिग्नल बंद होने के बावजूद अधिकतर चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस वाले भी दिखाई नहीं देते हैं। इस वजह से लोगों की परेशानी और बढ़ गई है।

ट्रैफिक सिग्नल का मेंटनेंस नहीं होने की वजह से इनमें बड़ी तकनीकी खराबी आ गई है। पुलिसवालों का कहना है कि सिग्नल सुधारने का काम नगर निगम का है। बंद सिग्नल की सूचना कई बार निगम वालों को दे दी गई है। लेकिन अभी तक इसे सुधारा नहीं जा रहा है।

निगम अफसरों का कहना है कि मेंटेनेंस के लिए नए सिरे से टेंडर जारी किया जा रहा है। इस वजह से अभी दिक्कत हो रही है। दो विभागों की लड़ाई में आम लोग फंस गए हैं। लोगों का आरोप है कि जब मेंटेनेंस का ठेका खत्म हो रहा था तो निगम वालों ने पहले से तैयारी क्यों नहीं की। अब लोगों को हर दिन जाम में फंसना पड़ रहा है। इससे उनके कई जरूरी काम अटक रहे हैं।

रेड होने के बाद ग्रीन नहीं होता, ग्रीन होता है तो रेड नहीं होता

शहर में कई जगह के ट्रैफिक सिग्नल ज्यादा ही खराब हो गए हैं। सिग्नल एक बार रेड होता है तो 3 से 4 मिनट तक ग्रीन नहीं होता। जब ग्रीन हो जाता है तो पांच मिनट से ज्यादा समय तक रेड नहीं होता। कहीं से भी गाड़ी आने-जाने की वजह से लोग जाम में फंस जाते हैं।

शहर में पंडरी केनाल रोड चौक, अंबेडकर अस्पताल चौक, शंकरनगर, लोधीपारा अवंति बाई चौक, फायर ब्रिगेड चौक,कालीबाड़ी, बूढ़ापारा चौक, आमापारा, नहरपारा, वीआईपी तिराहा शंकर नगर और देवेंद्र नगर चौक का सिग्नल कभी भी बंद हो जाता है। सिग्नल की टाइमिंग इतनी खराब हो गई है कि लोगों ने सिग्नल की अनदेखी करनी शुरू कर दी है।



from Chhattisgarh Star https://ift.tt/6YgT1ks
via IFTTT

No comments