बालोद। बालोद जिले में मंगलवार तड़के एक दर्दनाक हादसे में दो मजदूरों की मालगाड़ी से कुचलकर मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो ...
बालोद। बालोद जिले में मंगलवार तड़के एक दर्दनाक हादसे में दो मजदूरों की मालगाड़ी से कुचलकर मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा दल्लीराजहरा और कुसुमकसा स्टेशन के बीच हुआ। पुलिस से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, झारखंड के रहने वाले करीब 11 मजदूर पैदल चलते हुए रेलवे ट्रैक के रास्ते कुसुमकसा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान थकावट के चलते उनमें से पांच मजदूर रेलवे ट्रैक पर बैठकर आराम करने लगे। उसी समय एक मालगाड़ी वहां से गुजरी और चार मजदूर उसकी चपेट में आ गए। इनमें से दो मजदूर – दिल्लू राय (19) और कृष्णा (20) की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य दो घायल मजदूरों – अजय राय और विकास अमरन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, हादसे में जान गंवाने वाले और घायल सभी मजदूर झारखंड के निवासी हैं। हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मामले की जांच जारी है।
from Chhattisgarh Star https://ift.tt/uqgxCbT
via IFTTT
No comments