Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

राज्यपाल डेका ने मेधावी छात्र आदित्य का किया सम्मान

   रायपुर ।  राज्यपाल श्री रमेन डेका ने आज यहां राजभवन में बेमेतरा जिले के मेधावी छात्र श्री आदित्य तिवारी का सम्मान किया। राज्यपाल श्री डे...

यह भी पढ़ें :-

  

रायपुर ।  राज्यपाल श्री रमेन डेका ने आज यहां राजभवन में बेमेतरा जिले के मेधावी छात्र श्री आदित्य तिवारी का सम्मान किया। राज्यपाल श्री डेका ने छात्र को 10 हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की, साथ ही राजकीय गमछा एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया। श्री डेका ने छात्र के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।  उल्लेखनीय है कि बेमेतरा जिले के ग्राम जमघट निवासी छात्र आदित्य ने इस वर्ष सीबीएसई 12 वीं बोर्ड की परीक्षा में 97.4 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की है साथ ही जेईई मेन्स में 99 प्रतिशत और जेईई एडवान्स परीक्षा में अच्छी रेंक प्राप्त की है।  इस अवसर पर छात्र के परिजन भी उपस्थित थे।

{"url":"https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgLHI9MsMuqUm0EOBbNzxnNdayun4OFyIOtISovrIRxSFzBFwBgKRqXQnc_qyf-kAA4KQTcFFvTb_QpT-COGEMUESyOgjaEIyKJvhTovwHF3_M6ipg3p6Cf4slIxoiUNoNFfN1OZWGnAx4yMnj0okxhkKcmSYDbpAmjWRRakSvi3Jy9cA5F9VpZFRVNQ0k/s72-c/3.jpg"}

No comments