रायपुर : छत्तीसगढ़ में मानसून पूरी रफ्तार पकड़ चुका है। बीते 24 घंटों में सरगुजा और बिलासपुर संभाग के अधिकांश जिलों में भारी बारिश दर्ज ...
रायपुर : छत्तीसगढ़ में मानसून पूरी रफ्तार पकड़ चुका है। बीते 24 घंटों में सरगुजा और बिलासपुर संभाग के अधिकांश जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई। कुछ स्थानों पर भारी बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया। मौसम विभाग के मुताबिक, सात और आठ जुलाई को मध्य छत्तीसगढ़ के लिए रेड अलर्ट और रायपुर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन दो दिनों के दौरान प्रदेश के कुछ हिस्सों में अति भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। अधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में अंबिकापुर में 172.8 मिमी, बिलासपुर में 77.5 मिमी, पेंड्रारोड में 27.6 मिमी और रायपुर के माना एयरोड्रम पर 15.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
{"url":"https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgZAbThgBpXPem_Lf_MiBrvyUgqJG4IgI_n96paklpySjfGLqc2gW1bgyigfVGpFzzoYx3UgqcHBezmpb8WpJlq9NDnmBSigkAI2lhLzmK8jU-hpZet4gUjZ2C8QZtl0zZjdn2ovSGa0Eo3pm0L3GHYRXn03m_qWkWDDc0gP3kSs3iOLSTlni-KdarVh0g/s72-c/1.jpg"}
No comments