Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन 29 जुलाई से

   रायपुर । छत्तीसगढ़ के शासकीय और निजी मेडिकल कॉलेजों में MBBS और BDS कोर्स में एडमिशन के लिए प्रक्रिया 29 जुलाई से शुरू होगी। इस साल एडम...

यह भी पढ़ें :-

  

रायपुर । छत्तीसगढ़ के शासकीय और निजी मेडिकल कॉलेजों में MBBS और BDS कोर्स में एडमिशन के लिए प्रक्रिया 29 जुलाई से शुरू होगी। इस साल एडमिशन प्रक्रिया में कुछ बदलाव किए गए हैं। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने निर्देश दिए हैं कि काउंसलिंग के हर राउंड के बाद सभी कैंडिडे यानी कोई छात्र किसी कारण से पहले राउंड में छूट जाए, तो वो दूसरे राउंड में रजिस्ट्रेशन करा सकता है। प्रदेश सरकार ने मेडिकल कॉलेजों की कुल सीट 2,130 घोषित की थी। लेकिन रावतपुरा सरकार मेडिकल कॉलेज की एडमिशन शून्य कर दिया गया है। जिसके चलते इस साल केवल 1980 सीटों पर एडमिशन होगा।

जानिए कहां कितनी सीटें: रायपुर: 230 दुर्ग: 200 बिलासपुर: 150 जगदलपुर मेडिकल कॉलेज: 125 रायगढ़ मेडिकल कॉलेज: 100 अंबिकापुर: 125 कोरबा: 125 कांकेर: 125 महासमुंद: 125 बालाजी: 150 रिम्स: 150 शंकराचार्य: 150 अभिषेक: 100 राजनांदगांव: 125

सीटें खाली न रह जाएं इसलिए किया बदलाव अब तक एक बार रजिस्ट्रेशन करने के बाद छात्र सभी राउंड में पात्र होते थे। लेकिन इस बार हर राउंड के लिए नया रजिस्ट्रेशन करना होगा। साथ ही, सभी दस्तावेज फिर से अपलोड करने होंगे। ऐसा इसलिए किया है ताकि पिछले बार की तरह योग्य छात्र वंचित न रहे और सीटें खाली न रह जाए।

कैंडिडेट्स रजिस्ट्रेशन और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन www.cgdme.in पर जाकर कर सकते हैं। केवल रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्रों को ही मेरिट में शामिल किया जाएगा। हर राउंड की मेरिट लिस्ट अलग होगी, यानी हर बार दोबारा रजिस्ट्रेशन कराना होगा। छात्रों को तय समय सीमा पर जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे, नहीं तो अगला मौका छूट सकता है।

ये तीन चीज नोट कर लें

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन: 29 जुलाई से पहले राउंड की मेरिट सूची: 8 से 9 अगस्त के बीच प्रवेश प्रक्रिया की ऑफिशियल साइट : www.cgdme.in


{"url":"https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhqnhb9DgKLj0Qnl-QEIa9Lun7gGjj2JaoD4yhbz8iX52bYZaxGMaDRE4uf6NyjgOT8GCgT2NtaExIvmu5XE3N7QUwuA0xsGXzMQCIvezb8luYe8ZHh2u1Sf___gHTEFTZHJrQ1iY4H8oJKjXKB6kMyyllf5QzRNRZzosIrTm7sjooSzWlh7v3aL-gaOCc/s72-c/29.jpg"}

No comments