बलोदाबाजार। बलौदाबाजार के पलारी में नगर पंचायत ने पर्यावरण संरक्षण की अनूठी पहल की है। मंगलवार को महज 5 मिनट में रायपुर रोड से बलौदाबाजार र...
बलोदाबाजार। बलौदाबाजार के पलारी में नगर पंचायत ने पर्यावरण संरक्षण की अनूठी पहल की है। मंगलवार को महज 5 मिनट में रायपुर रोड से बलौदाबाजार रोड तक 2 किलोमीटर लंबे डिवाइडर पर 500 फूलदार पौधे लगाए गए। नगरवासियों ने अपने दुकानों और घरों के सामने लगे पौधों को गोद लिया। उन्होंने इन पौधों की देखभाल का संकल्प भी लिया। नगर पंचायत अध्यक्ष गोपी साहू ने कहा कि उनका उद्देश्य सामूहिक प्रयास से नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाना है। वरिष्ठ बीजेपी नेता विपिन बिहारी वर्मा ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व को बताया। जबकि योगेश चंद्राकर ने इसे नगर को हरा-भरा बनाने की दिशा में एक कदम बताया। हितेंद्र ठाकुर के अनुसार, यह अभियान पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता और सामुदायिक सहयोग का उदाहरण बन गया है।
from Chhattisgarh Star https://ift.tt/AflUvdL
via IFTTT
No comments