अच्छी फसल के लिए उन्नत खाद का कर रहे छिड़काव रायपुर । कोरबा जिले के दूरस्थ क्षेत्र जटगा पंचायत के आश्रित रवागांव के युवा किसान श्री बृज...
अच्छी फसल के लिए उन्नत खाद का कर रहे छिड़काव
हर साल की तरह इस बार भी उसने खेती की तैयारी शुरू की, तो उसे सहकारी समिति जटगा से समय पर उन्नत किस्म के बीज और खाद (यूरिया, डीएपी) मिल गए। इससे खेती का काम सही समय पर शुरू हो गया और आसानी भी हुई। वह बताते हैं कि खाद-बीज लेने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई, न ही समितियों के अनावश्यक चक्कर लगाने पड़े। समिति में किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद-बीज की उपलब्धता थी। बृजपाल अपनी पत्नी के साथ मिलकर हर दिन खेत में काम करते हैं। दोनों मिलकर फसल की देखरेख कर रहे हैं।
बृजपाल ने आज अपनी धान की फसल में डीएपी और यूरिया का छिड़काव किया है जिससे फसलों का उत्पादन अच्छा हो। वे कहते हैं – "खाद-बीज समय पर मिलने से खेती करने में आसानी हुई है। इस बार फसल अच्छी लग रही है, उम्मीद है कि अच्छा उत्पादन होगा। खेती ही उसकी कमाई और जीवन का सहारा है। इसलिए वह पूरी मेहनत कर रहे हैं, ताकि पैदावार अच्छी हो और परिवार की जरूरतें पूरी की जा सकें।"
{"url":"https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhx-1iQhhYwxIlOj0rZ9eCmBhN9jZGqA0OtD-jWAIeV2nfewy5TGfGP6R98M5yX0eSD6KzhQStQ-Jbha9DinSIvEllEvknyVDMOS1IK238SuCJP598J_jCk4Grck0s7VQM7TxM7wq0S90A9_cAmuqODg9lyb9ZuYCaR1HvHv254wjdlEwwyjCYVy5yvqHg/s72-c/3.jpg"}
No comments