रायपुर । राज्यपाल श्री रमेन डेका आज पिथौरा विकासखंड अंतर्गत गोड़बहल पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल, गोड़बहाल परिस...
रायपुर । राज्यपाल श्री रमेन डेका आज पिथौरा विकासखंड अंतर्गत गोड़बहल पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल, गोड़बहाल परिसर में ‘एक पेड़ मां के नाम‘ अभियान के तहत नीम का पौधा रोपित किया। राज्यपाल श्री डेका द्वारा पर्यावरण संरक्षण और जन-जागरूकता के उद्देश्य से इस पौधरोपण कार्यक्रम में सहभागिता दी गई। इस दौरान उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों एवं जनसमुदाय को अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने और पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया।
{"url":"https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhzQTe1LZjn5iM6uZQZ-omWffEUlxDtfo8ocKntz2jp2nFulyNQ1RhXB0iJLw2PCrcOha4fV0Y6bSEAV6ni8KIRYKta0EtwSZ8sZ_CP1zXmR3mE1-YR5EFGnCdoexUwE2TtWtc8gRpC1CHGPwM1rSbzOzcu6MfQLl-5mG3wVssPnrb9Lf5JoetA4ZrFLA0/s72-c/20.jpg"}
No comments