रायपुर। अब किसानों को अपनी उपज बिचौलियों को औने-पौने दाम पर बेचने की मजबूरी नहीं होगी। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के इंक्यूबेशन से...
रायपुर।
अब किसानों को अपनी उपज बिचौलियों को औने-पौने दाम पर बेचने की मजबूरी
नहीं होगी। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के इंक्यूबेशन सेंटर के सहयोग
से तैयार किए गए 'फसल बाजार' एप ने इस समस्या का समाधान कर दिया है। यह एप
किसानों को सीधे ग्राहकों से जोड़कर उनकी उपज का उचित मूल्य दिलवाने में
मदद कर रहा है, जिससे बिचौलियों की भूमिका खत्म हो रही है। इस नवाचार के
पीछे एमएससी एग्रोनामी के छात्र रहे सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के ग्राम
परसाडीह के कुलदीप पटेल का हाथ है।
No comments