Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking :

latest

रायपुर के ऋषभ वर्मा ने शूटिंग में रचा इतिहास, स्कूल और प्रदेश का बढ़ाया मान

  रायपुर: रायपुर राजधानी स्थित शिवांश इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थी ऋषभ वर्मा ने सीबीएसई ईस्ट जोन शूटिंग कंपीटिशन में गोल्ड मेडल जीत कर ...

यह भी पढ़ें :-

 



रायपुर: रायपुर राजधानी स्थित शिवांश इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थी ऋषभ वर्मा ने सीबीएसई ईस्ट जोन शूटिंग कंपीटिशन में गोल्ड मेडल जीत कर स्वर्णिम इतिहास रच दिया । इसी के साथ वे सीबीएसई नेशनल शूटिंग कंपीटीशन के लिए क्वालीफाई हो गए। यह शूटिंग कंपीटिशन आर्मी स्कूल कालिमपोंग दार्जिलिंग में हुआ। ऋषभ वर्मा ईस्ट जोन के 11 राज्यों का प्रतिनिधित्व करेंगे।

ऋषभ वर्मा की इस उपलब्धि ने सम्पूर्ण अंचल को गौरान्वित किया है। शिवांश इंटरनेशनल स्कूल की ओर से भुवनेश्वर में आयोजित सीबीएसई ईस्ट जोन क्रिकेट कंपीटिशन में विद्यालय के पांच बच्चों ने ब्राउन मेडल ला कर स्कूल का नाम रोशन किया। जिनके नाम क्रमशः ओजस वर्मा, तेजश वर्मा, स्वस्तिक सोनकर, हर्ष साहू, वंश मंडल है। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य दीपाली त्रिपाठी ने सभी विजय हुए विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी एवं निरंतर खेलों में प्रगति करे ऐसी कामना की।

 



from Chhattisgarh Star https://ift.tt/cEUC5oB
via IFTTT

No comments