Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking :

latest

ओवल टेस्ट में भारत की ऐतिहासिक जीत

   दिल्ली । भारत ने इंग्लैंड को ओवल में खेले गए पांचवें टेस्ट में 6 रन से हरा दिया है। इंग्लैंड की टीम को ओवल टेस्ट के आखिरी दिन जीत के लि...

यह भी पढ़ें :-

  

दिल्ली । भारत ने इंग्लैंड को ओवल में खेले गए पांचवें टेस्ट में 6 रन से हरा दिया है। इंग्लैंड की टीम को ओवल टेस्ट के आखिरी दिन जीत के लिए 35 रन चाहिए थे लेकिन भारत ने मोहम्मद सिराज के तीन और प्रसिद्ध कृष्णा (1) की दमदार गेंदबाजी की बदौलत जीत दर्ज की। भारतीय टीम ने इंग्लैंड को ओवल में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच में जीत के लिए 374 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में हैरी ब्रूक और जो रूट ने शतकीय पारी की बदौलत इंग्लैंड की टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया था लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने चौथे दिन के आखिरी सेशन और फिर पांचवें दिन के पहले सेशन में दमदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को रोमांचक मैच में शिकस्त दी।

इंग्लैंड ने कल के छह विकेट पर 339 रनों से आगे खेलना शुरु किया। आज सुबह के सत्र में 78 ओवर की तीसरी गेंद पर मोहम्मद सिराज ने ध्रुव जुरेल के हाथों जेमी स्मिथ (दो) को कैच आउट कराकर भारत को सातवीं सफलता दिलाई। इसके बाद सिराज ने जेमी ओवर्टन (नौ) को पगबाधा आउटकर भारत को जीत के करीब पहुंचा दिया। इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने ब्लॉक होल में गेंद डालकर जॉश टंग (शून्य) को बोल्ड कर भारत को नौंवी सफलता दिलाई। 86वें ओवर की पहली गेंद पर 85.1 मोहम्मद सिराज ने ऐटकिंसन का ऑफ स्टंप उखाड़ कर मैच भारत की झोली में डाल दिया। भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने 5, प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 और आकाशदीप को एक सफलता मिली।

भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है। सिराज ने ओवल टेस्ट में कुल नौ विकेट चटकाए। सिराज सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी रहे। उन्होंने 23 विकेट लिए। 

{"url":"https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiZ4u842mNUEM0Qhuf5Vb3ZvkG56d7LZuP4-GMdxpqTZIJWMTnzRIMAHw7VKL90ia-JBSwWYvaJLT4thH1rE2gEPjvUqxgDk4g2nJaaOqE-pPb-_4RVb-lne3kijpNYG57jcEMEhFshjTqw2pBNCzckUqKWrgTqBeazo80_lCMvIvfvvcns2ZshN9ZIEkg/s72-c/13.jpg"}

No comments