रायपुर। छत्तीसगढ़ के उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व (यूएसटीआर) में जंगल और जैव विविधता को बचाने के लिए वन विभाग ने इसरो की सहायता से 1,800...
रायपुर। छत्तीसगढ़ के उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व (यूएसटीआर) में जंगल और जैव विविधता को बचाने के लिए वन विभाग ने इसरो की सहायता से 1,800 एकड़ से अधिक वनभूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया है। इसकी अनुमानित कीमत 500 करोड़ रुपये से अधिक है। पिछले 20 वर्षों से अतिक्रमण की चुनौती का सामना कर रहे इस क्षेत्र में इसरो की सैटेलाइट तस्वीरों और ड्रोन मैपिंग ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यूएसटीआर के उप निदेशक वरुण जैन (आइएफएस) की पहल पर इसरो के राष्ट्रीय सुदूर संवेदन केंद्र हैदराबाद से 2006-2010 की तस्वीरें प्राप्त की गईं। जिनका मिलान 2022 में ड्रोन मैपिंग से किया गया। इसमें पता चला कि 2012 के बाद बड़े पैमाने पर वनों की कटाई हुई है। 1,800 एकड़ से अधिक वनभूमि पर अतिक्रमण है। यह भी सामने आया कि वन भूमि पर बनी सभी अवैध बस्तियां 2008 के बाद ही अस्तित्व में आईं।
{"url":"https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEj3DtNnphhyphenhyphenHWr_lX4HPuOxD6Hw9yWqB2FwEcizM5aO8Vn2um208-eIA0o96cp4t2AuDbhI8oGoEOQErDCuUzkp_zejzgd_k5KiEWRLll5BRvSsb5_4U29lZ7OC2ToPQ_ddI5Hh7QuC2ol8dspCqynalAA7SZIgiZdwNGzC9M6BJ6GthQvd1Wy8VE0guh0/s72-c/5.jpg"}
No comments