रायपुर । छत्तीसगढ़ शासन जल संसाधन विभाग द्वारा मनेन्द्रगढ़-भरतपुर-चिरमिरी जिले में खड़गंवा की सलका जलाशय योजना के कार्यों के लिए दो करोड़ 5...
रायपुर । छत्तीसगढ़ शासन जल संसाधन विभाग द्वारा मनेन्द्रगढ़-भरतपुर-चिरमिरी जिले में खड़गंवा की सलका जलाशय योजना के कार्यों के लिए दो करोड़ 50 लाख 18 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। योजना के कार्यों के पूर्ण होने पर योजना की रूपांकित सिंचाई क्षमता 297 हेक्टेयर में 145 हेक्टेयर की कमी की पूर्ति होगी तथा 10 हेक्टेयर क्षेत्र में अतिरिक्त सिंचाई हो सकेगी। योजना से क्षेत्र के किसानों को कुल 307 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिलेगी।
{"url":"https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiH-3gZe6inr5XoBYU8faBrZcUJJcQt7-taY9EtnmEDPbMpEaHWqqgLVKWxGOg6OJVszfbphGH5N2lQ6xKNoMs-Z2TPdqfsXYEMCArUpTtGRd1olbE02Nu_QMkMwPbxtlIEV2HlRetqvOXO4ncZfPjkI1cD9S_V-Ytepd2_On617xrlWgmKXS1u7cj6kGg/s72-c/5.jpg"}.jpg)



No comments